भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 13 हजार रुपये कर दिया जाएगा. वहीं इंसेंटिव के रूप में हर साल 1000 रुपये की वृद्धि की जाएगी. सेवानिवृत्ति पर भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1 लाख 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. यह राशि सहायिका के लिए 1 लाख रुपये होगी. सीएम चौहान ने यह सभी घोषणाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में की हैं.
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार सीएम ने अपनी इस घोषणा के दौरान यह भी कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का 1000 रुपये अलग से दिया जाएगा. इनके अलावा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी मानदेय बढ़ाकर 6,500 रुपये कर दिया गया है. सीएम चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता और सहायिकाओं का 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: CM शिवराज आज जारी करेंगे लाडली बहना योजना की पहली किस्त
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों को प्रणाम!
अब आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को क्रमशः ₹13 हजार व ₹6500 मानदेय तथा रिटायरमेंट के बाद ₹1.25 लाख और ₹1 लाख एकमुश्त दिया जायेगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा होगा और आंगनबाड़ी सहायिका pic.twitter.com/U1X6dhCyzR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 11, 2023
सहायिका से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण भी होगा. सीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी की तरह ही बाकी सुविधाएं दी जाएंगी. सीएम चौहान ने यह घोषणा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में की हैं जो कि भेल दशहरा मैदान में आयोजित किया गया था. सीएम इस दौरान भारतीय मजदूर संघ और मध्य प्रदेशस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महासंघ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
सीएम चौहान ने इस दौरान योजनाओं के ग्राउंड स्तर पर लागू करने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा है कि इनकी मेहनत इन काम में सराहनीय है. सीएम चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है. बहनों ने बहुत कम समय में ही 1 करोड़ 25 लाख पंजीयन कराए हैं. वहीं कुपोषण कम करने में भी इकना सहयोग और परिश्रम सराहनीय है. सीएम ने कहा कि आगे भी इनके मानदेय में समय-समय पर वृद्धि की जाती रहेगी.
यह भी पढ़े: स्कूल में धर्मांतरण से एक्शन में CM शिवराज सिंह चौहान, मदरसों में हो रही पढ़ाई की जांच के आदेश