बार में शराब पार्टी के बीच भगवान राम और रावण युद्ध संवाद की चली क्लिप, आरोपी अरेस्ट

नोएडा: यूपी के नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल () स्थित क्लब में शराब पार्टी के बीच सीरियल रामायण में दिखाए गए राम रावण युद्ध के संवाद () को डब करके दिखाया गया। इसकी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए थाना सेक्टर-39 में लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स क्लब (Lord of Drinks Club) प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया साथ क्लब का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की।नोएडा के थाना-39 क्षेत्र के गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार दुबारा सुर्खियों का केंद्र बन गया है। जिसका सोशल मीडिया पर एक 13 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। इससे पहले भी गार्डन गैलेरिया मॉल मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा है।धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गार्डन्स गैलेरिया मॉल के लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसके मालिक और डीजे को भी गिरफ्तार किया गया है। शराब पार्टी के बीच रामायण का दृश्य नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में बने लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स बार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस 13 सेकेंड्स के वायरल वीडियो में रामायण के एक दृश्य को दिखाया गया है। जिसमें राम-रावण युद्ध से जुड़े एक संवाद को डब करके चलाया गया है। 1 आरोपी गिरफ्तारनोएडा एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इस मामले में एनबीटी ऑनलाइन को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त संबंध में थाना सेक्टर-39 नोएडा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा-153 ए व 295 ए में तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसमें एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है।इस वीडियो को यूजर्स इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर नोएडा पुलिस से इस क्लब के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तरह धर्म के प्रति आपत्तिजनक वीडियो चलाना धर्म के विरुद्ध है।