CJI डीवाई चंद्रचूड़, हिलेरी चार्ल्सवर्थ, पराग त्रिपाठी… जब 40 साल बाद मिले कानून के तीन दिग्गज

नई दिल्ली: में आज एक खास इत्तेफाक देखने को मिला, जब कानून के तीन दिग्गज 40 साल बाद एक दूसरे से मिले। ये तीनों कानून के क्षेत्र में मशहूर हस्तियां हैं और कभी चार दशक पहले हार्वर्ड लॉ स्कूल में साथ पढ़ाई करते थे। दरअसल भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की जज हिलैरी चार्ल्सवर्थ और वरिष्ठ वकील पराग त्रिपाठी, ये तीनों ही 1983 बैच के हार्वर्ड के छात्र रहे हैं। ये तीनों कानून के दिग्गज आज अलग-अलग ऊंचे पदों पर हैं। आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में उनका फिर से मिलना एक खास पल था। इस मुलाकात में तीनों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। कोर्ट में खुशी का माहौल था।आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अपनी पुरानी दोस्त और क्लासमेट जज चार्ल्सवर्थ से मिले, जो सुप्रीम कोर्ट के स्थापना दिवस समारोह की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने बताया कि किसी इंटरनेशनल कोर्ट के जज का सुप्रीम कोर्ट में होना कितना दुर्लभ है। सॉलिसिटर जनरल ने भी सभी की तरफ से जज चार्ल्सवर्थ को देखकर खुशी व्यक्त की। ये तीन कानूनी दिग्गज ने सिर्फ मिलने तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि एक खास सुनवाई का हिस्सा भी बनें। वरिष्ठ वकील पराग त्रिपाठी ने एक केस की पैरवी भी की। वरिष्ठ वकील पराग त्रिपाठी ने कोर्ट रूम में जज चार्ल्सवर्थ को देखकर अपने आश्चर्य और खुशी का इजहार किया। उन्होंने उन्हें चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के साथ मंच पर देखकर बहुत अच्छा लगा। सुनवाई के बाद, ये तीनों दोस्त सुप्रीम कोर्ट परिसर में घूमने निकले। इस दौरान जज चार्ल्सवर्थ ने महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की समाधियों पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।