हिंद महासागर को लेकर चीन की वॉर्निंग, जल्द उतरेगा चीनी कैरियर बैटल ग्रुप

हिंद महासागर को लेकर चीन ने वॉर्निंग दी है. इसमें बताया गया है कि जल्द ही महासागर में चीनी कैरियर बैटल ग्रुप उतरेगा. चीनी सेना हिंद महासागर में फ्रीक्वेंसी बढ़ाएगी. चीनी मिलिट्री एक्सपर्ट ने इसे लेकर चेतावनी दी है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि हिंद महासागर में चीन की सीधी पहुंच भारत के लिए खतरा क्यों है. क्या हिंद महासागर में चीनी युद्धपोतों की तैनाती टकराव का नया फ्रंट है?