चीन ने गलवान में हमारे सैनिक मारे, वहीं का बना टैबलेट हमें दे रहे : टैबलेट पर कांग्रेस का विरोध

भोपाल (dailyhindinews.com)। मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस लगातार टैबलेट का विरोध रही है. आज नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को टैब लौटा दिया. गोविंद सिंह ने कहा ये टैब मेड इन चाइना है, इसलिए हम इसे नहीं ले सकते.

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान टैब का विरोध किया जा रहा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने टैब को ये कहते हुए लौटा दिया कि ये टैब मेड इन चाइना का है, इससे जासूसी का ख़तरा है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी चाइना के भारत की ज़मीन पर क़ब्ज़ा किए जाने का विरोध कर रही है और दूसरी तरफ़ चाइना का प्रोडक्ट लेकर आ रहे है. वह इसके समर्थन में नहीं हैं. इसलिए उनको ये टैब नहीं चाहिए.कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वदेशी टैब लेकर आओ.

वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी इसका विरोध किया. जयवर्धन सिंह ने कहा मैंने तो ये टैब लिया ही नहीं है. विधायक तो इतना सक्षम है कि अपना टैब खुद खरीद सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को टैब बाटें.

जब जयवर्धन सिंह से पूछा गया कि वह एप्पल कंपनी का फोन इस्तेमाल कर सकते है तो टैब इस्तेमाल करने में क्या परेशानी है? इसके जवाब में उन्होंने इसे निजी मामला कहकर टाल दिया. उन्होंने भी मेड इन इंडिया टैब की बात दोहराई.

इस विवाद में बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है. बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसीलिए पार्टी को विरोध करने का सिर्फ बहाना चाहिए. ये पहली बार है जब एमपी विधानसभा में टैब का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन सरकार के इस फ़ैसले पर विधानसभा में घमासान मचा हुआ है. फिलहाल कई कांग्रेस विधायकों ने टैब लौटा दिया है. बता दें कि बजट पेश होने से एक दिन पहले टैब दिए जाने पर कांग्रेस विधायकों ने यहां तक कह दिया था कि उनको तो चलाना ही नहीं आता.

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021