सावधान! ‘मोबाइल बम’ से खेल रहे बच्‍चे, इतना गुस्‍सा कैसे कि भाई-बहन कर रहे एक-दूसरे की हत्‍या

कुछ दिनों पहले फरीदाबाद के ओम एन्क्लेव पार्ट-दो में एक युवती का शव मिला था। तफ्तीश में पता चला था कि भाई ने अपनी बड़ी बहन की गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। बहन दिल्ली के करोलबाग में एक शिक्षण संस्थान से सीए और सीएस की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।