मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रंगों के पर्व होली के अवसर पर नागरिकों के साथ किया पौध-रोपण

भोपाल (dailyhindinews.com)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में होली पर्व पर नागरिकों के साथ पौध-रोपण किया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी पौध-रोपण में शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री ने पीपल, पिथोड़िया और बरगद के पौधे लगाए गए।मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र नाथ सिंह (मम्मा) ने जन्म वर्षगांठ पर पौध-रोपण किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन डिजाइनिंग का कार्य कर रही सुश्री नित्या सिंह और मदद फाउंडेशन भोपाल के पदाधिकारियों ने भी पौध-रोपण किया।

संतोष सिंह, वंदना सिंह, प्योज जोशी, सुनंदा पहाड़े, स्वर्णा जावलकर, प्रियंका सिंह, अर्चना परमार, मनीषा पंवार, शुभम और वर्ष सिंह भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित नागरिकों को उल्लास के पर्व होली की बधाई दी। मुख्यमंत्री को पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों ने भी रंग और गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021