मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में तिरंगा फहराकर ली परेड की सलामी

इंदौर (dailyhindinews.com)। मध्य प्रदेश सरकार के 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया है। इसके 2 दिन बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार शराबबंदी के लिए नागरिकों को जागरूक कर रही है। इस अभियान की कामयाबी के लिए समाज का प्रयास भी जरूरी है।

सीएम ने देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराकर और परेड की सलामी ली। उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि सूबे के नागरिकों को शराबबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस काम में समाज और सरकार को साथ मिलकर काम करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने साधु-संतों और सामाजिक संगठनों के सुझावों पर प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर शराबबंदी पहले की तरह लागू रहेगी। महेश्वर में 24 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में सूबे के धार्मिक नगरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया था।

विकसित राज्य बनेगा मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश विकसित राज्य के रूप में पहचान बना रहा है और निवेश के लिए देश का आकर्षक सूबा बन गया है। प्रदेश सरकार ने 2025 को ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ घोषित किया है। अलग-अलग जगहों पर हुए 7 क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलनों और देश-दुनिया के प्रमुख शहरों में आयोजित कार्यक्रमों से राज्य सरकार को 4। 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों के जरिए 4 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर डॉ। बीआर आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि देश का संविधान बनाने में उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही है। देश का संविधान नागरिकों को गौरव और स्वाभिमान के साथ उनके कर्तव्यों और अधिकारों का बोध भी कराता है।

आंबेडकर ने ब्रितानी राज के सैन्य अफसर रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की संतान के रूप में 14 अप्रैल 1891 को इंदौर के पास महू के काली पलटन इलाके में जन्म लिया था। मालूम हो कि कांग्रेस गणतंत्र दिवस के अगले दिन महू में ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ रैली निकालने जा रही है। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024