स्थिर है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत, दुर्घटना की जांच जारी

Kolkata , 16 मार्च . West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है और स्वास्थ्य संबंधी उनके सभी पैरामीटर सामान्य हैं. राज्य संचालित एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों ने Friday रात को कालीघाट स्थित Chief Minister के आवास पर उनकी गहन जांच के बाद यह जानकारी दी. Saturday सुबह एसएसकेएम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि चोट के कारण 69 वर्षीया ममता को हो रहा दर्द अब कम है. एसएसकेएम के चिकित्सकों की तीन-सदस्यीय टीम लगातार उनकी स्थिति की जांच उनके आवास पर कर रही है. एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘उनका स्वास्थ्य स्थिर है और (वह) ठीक हो रही हैं. उनके सभी पैरामीटर ठीक हैं और चोटों के कारण होने वाला दर्द कम हो गया है.’’
Thursday रात तृणमूल प्रमुख बनर्जी कालीघाट स्थित अपने आवास में गिर गई थीं, जिसके कारण उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट लग गई थी.
एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक मणिमय बंदोपाध्याय ने दावा किया था कि ममता बनर्जी को पीछे से धक्का लगा था. हालांकि बाद में उन्होंने इस बारे में सफाई दी थी लेकिन Kolkata Police की एसआईटी इस मामले की जांच में जुट गई है.
/ ओम प्रकाश