Mumbai , 11 मार्च . महानगर के महत्वाकांक्षी कोस्टल (तटीय) रोड के पहले चरण का उद्घाटन Monday को Chief Minister एकनाथ शिंदे ने किया. बहुप्रतीक्षित इस तटीय रोड को Tuesday से Mumbai वासियों के लिए खोल दिया जाएगा. इससे Mumbai वासियों का 5 घंटे का सफर सिर्फ 15 मिनट में संभव हो सकेगा.
Chief Minister एकनाथ शिंदे ने बताया कि तटीय मार्ग को पूरी तरह टोलमुक्त रखा गया है. Tuesday से यह रास्ता Mumbai करों के लिए खोल दिया जाएगा. साथ ही इस तटीय सडक़ पर सप्ताह में पांच दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही यात्रा की जा सकेगी. Saturday और Sunday को तटीय मार्ग को पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. वर्ली से मरीन ड्राइव तक का रास्ता खोल दिया गया है. इस रूट की वजह से 5 घंटे का सफर महज 15 मिनट में तय किया जा सकेगा. Chief Minister ने बताया कि कोस्टल रोड का नाम छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखा जाएगा.
जानकारी के अनुसार 10.58 किमी लंबी Mumbai कोस्टल रोड परियोजना पर कुल 14 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इन परियोजनाओं में जलाशय सडक़ें, पुल, बेहतर सडक़ें शामिल हैं. वर्ष 2018 में शुरू हुई इस परियोजना के नवंबर 2023 में पूरा होने की उम्मीद थी लेकिन स्थानीय मछुआरों ने इस योजना का विरोध किया था. इस वजह परियोजना में दोनों पिलर के बीच की दूरी 60 मीटर से बढ़ाकर 120 मीटर कर दिया गया. तटीय सडक़ परियोजना का 86 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, फिलहाल यातायात के लिए केवल एक मार्ग खुला रहेगा. साथ ही, तटीय सडक़ पर यात्रा करते समय अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटा होगी. सुरंग में गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा है. मोड़, प्रवेश और निकास बिंदु का स्तर 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगा. सडक़ पर वाहन पार्क करना या रोकना, फोटो सेशन या वीडियो लेना सख्त वर्जित है. कोस्टल रोड परियोजना का काम मई महीने तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.