छत्तीसगढ़ चुनाव: ‘देश में गरीबी से बड़ी कोई आबादी नहीं’, जातिगत जनगणना पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर में विशाल रैली को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर विरोधियों को घेरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल से कांग्रेस ने एक नया राग अलापना शुरू कर दिया है। अब कांग्रेस कह रही है कि जितनी आबादी, उसका उतना हक। पीएम ने कहा कि मैं कहता हूं कि इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है, तो गरीब की है। इसलिए गरीब कल्याण ही हमारा मकसद है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज तक कांग्रेस ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्होंने एक दूसरे देश के साथ क्या गुप्त समझौता किया है लेकिन देश देख रहा है। इस समझौते के बाद कांग्रेस और ज्यादा देश की बुराई करने लगी है। ऐसा लगता है उन्हें भारत में कुछ अच्छा नहीं लगता। मैं आपको आगाह करता हूं कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की इस नई साजिश से हमें सतर्क रहना चाहिए और अगर देश के ससांधनों पर हक की बात है तो सबसे पहला हक गरीब का है। गौरतलब है कि सोमवार को बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट आई है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्वालियर में रैली थी। रैली में बिना नाम लिए भी उन्होंने जातिगणना जनगणना को लेकर निशाना साधा था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि आज भी कई लोग जाति के नाम पर लोगों का बांट रहे हैं। ये लोग घोर पाप कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी कहा कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी सरकार 5 गुना ज्यादा बजट देती है। बीजेपी सरकार ने ही 15 नवंबर यानी भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय दिवस घोषित किया। हमने जनजातीय वर्ग के छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति को भी ढाई गुना कर दिया है।