चेन्नईयिन एफसी ने बेंगलुरू एफसी से 1-1 से ड्रा खेला

चेन्नईयिन एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में बेंगलुरू एफसी से 1-1 से ड्रा खेला।
रॉय कृष्णा ने पांच मिनट के भीतर गोल कर बेंगलुरू को बढ़त दिलायी लेकिन प्रशांत करूथाडाथकुनी ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर कर दिया। इसे भी पढ़ें: मोरक्को से 0-3 से हारा भारत, फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर अब बेंगलुरू की टीम 22 अक्टूबर को गत चैम्पियन हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी जबकि चेन्नईयिन का सामना 21 अक्टूबर को एफसी गोवा से होगा।