फ्रिज में रखे सामान को फिर चेक करिए, कहीं आप बच्चों को मिलावटी बटर और आईसक्रीम तो नहीं दे रहे।

हर इंसान मेहनत करता है ताकि अपने परिवार को अच्छा जीवन दे सके, उन्हें अच्छा खाना दे सके। गांवों में तो लोग अपने खेतों और अपनी मेहनत के सामान पर काफी ज्यादा निर्भर करते हैं, लेकिन शहरों में हर कोई सिर्फ अच्छे ब्रांड की चीजों पर ही विश्वास करता है। खासकर खाने के सामान कोई भी बड़ी ब्रांड का लेना चाहता है ताकि बच्चों को कोई परेशानी न हो, लेकिन ये खबर आपके होश उड़ा देगी जब आपको पता चलेगा कि आपके घर तक कितनी चालाकी से नकली सामान भिजवा दिया जा रहा है। आपके फ्रिज, आपके किचन पर कैसे मिलावटी धंधा करने वालों ने अपना कब्जा जमा लिया है और आपको पता भी नहीं चला है। आपका फेवरेट बटर कहीं नकली तो नहीं! मक्खन तकरीबन हर घर में आता है। अमूल जैसी बड़ी ब्रांड पर हर किसी का भरोसा रहता है, लेकिन मिलावटी कारोबार कर रहे लोगों ने इस ब्रांड का भी नकली सामान बाजार में निकाल दिया। हो सकता है आप जिसे अपना फेवरेट अमूल बटर समझकर अपने घर ला रही हैं वो नकली हो। मिलावट के कारोबारियों ने इसके रैपर को इस तरह से तैयार किया है कि इसे पहचानना भी मुश्किल है। नोएडा में एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है जो अमुल के रैपर में नकली बटर बेच रहा था। पांच महीने से ये लोग इसी तरह अमूल ब्रांड के नाम पर नकली बटर बाजार में पहुंचा रहे थे और वही आपके घर तक आ रहा था। इस फैक्ट्री में 65 लाख का नकली बटर बरामद हुआ है।आइसक्रीम में हो रही है धड़ल्ले से मिलावट गर्मियां चल रही है तो सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है आईसक्रीम की। कौन नहीं चाहेगा गर्मियों में अपने बच्चों और परिवार को स्वादिष्ट आइसक्रीम बेचना, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इस आइसक्रीम में ही मिलावट कर रहे हैं। जैसे अगर आप महंगे ब्रांड की आइसक्रीम खरीद रहे हैं तो ये लोग आपको महंगे रैपर से मिलते जुलते पैकेट में नकली आइसक्रीम दे देंगे। आप इस आइसक्रीम पर पूरा पैसा भी खर्च करेंगे, लेकिन आपको मिलेगी नकली और मिलावटी आईसक्रीम। राजस्थान के नागौर में अभी कुछ दिन पहले ऐसी ही नकली आइसक्रीम खाने से 2 बच्चों की मौत की खबर सामने आई थी। पहले पता चला था कि ये बच्चों की मौत लू में आइसक्रीम खाने से हुई, लेकिन बाद में हकीकत सामने आई कि ये बच्चे किसी छोटी फैक्ट्री में बनी मिलावटी आइसक्रीम खाने की वजह से बीमार पड़ गए जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। बाजार में बिक रहा है नकली रिफाइंड और सरसों का तेल ऐसे दो महीने पहले वाराणसी से भारी मात्रा में नकली सरसों का तेल और रिफाइंड तेल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। ये लोग ब्रांडड तेल कंपनी के पैकेट्स में इस नकली तेल को बेच रहे थे। लोग इन्हें असली मानकर ही खरीद भी रहे थे। पुलिस ने यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में मिलावटी तेल बरामद किया है।ऑनलाइन शॉपिंग में भी नकली सामान अब सुनिए एक और हैरान करने वाला डाटा। पिछले साल फेमस ई कॉमर्स कंपनी के ऑनलाइन सामान पर भी मिलावट की खबर सामने आई थी। गाजियाबाद में फ्लिपक्राट के गोदाम पर रेड हुई तो वहां बड़ी संख्या में नकली सामान बरामद हुआ था। सामान को जांच के लिए भेजा गया था तो फ्लिपकार्ट की सौंफ, कलौंजी और कोल्हापुरी गुड़ के नमूने फेल पाए गए हैं। जांच के लिए भेजे गए 43 नमूनों में से 27 खाद्य सामग्री की रिपोर्ट मानकों के अनुरूप नहीं मिली थी। अपने किचन का सामान एक बार फिर चेक कीजिएकुल मिलाकर खाने के सामान पर मिलावट का जहर तेजी से फैल रहा है। इस काले धंधे वालों की नजर आपके किचन पर है और आपको इससे बेहद सतर्क रहना पड़ेगा। आप चेक कर लीजिए अगर आपको किसी भी सामान में संदेह होता है तो उसे इस्तेमाल करने से बचिए।