पाकिस्तान ने जिस तालिबान को पाला-पोसा और उसके आतंकियों को बकायदा आतंकी ट्रेनिंग दी. आतंकियों की उसी फौज ने पाकिस्तान के खिलाफ ही ऐलान-ए-जंग कर दिया है. मतलब जिस सांप को दूध पिलाया, वही पाकिस्तान को ‘यमदूत’ बन गया.
तालिबान के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब मुजाहिद ने आरोप लगाया है कि जब जवाहिरी को ठिकाने लगाने वाला अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान से उड़ा था. पाकिस्तान ने अमेरिका को अपना एयर स्पेस मुहैया करवाया था.
उधर, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरहद यानी डूरंड लाइन पर पाकिस्तान तेजी से काम करवा रहा है लेकिन तालिबान को ये कतई नहीं मंजूर नहीं है. पाकिस्तान के बॉर्डर पिलर पर बरस रहे ये हथौड़े पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग का सायरन है क्योंकि एक वीडियो में तालिबानी पाकिस्तानी बॉर्डर पिलर को तोड़ते नजर आ रहे हैं.