धर्म बदल लो, सब ठीक कर देंगे… बच्चे की बीमारी का पता चलते ही कन्वर्जन रैकेट ने बिछा दिया जाल

सुधांशु मिश्र, हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीमारी ठीक करने के बहाने पूरे परिवार का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला जिले के सुरसा थाना क्षेत्र का है जहां एक बच्चे के ब्रेन ट्यूमर का पता चला तो ईसाइयों का धर्मांतरण रैकेट ऐक्टिव हो गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने बच्चे के परिवार से संपर्क किया और झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने का दावा किया और बाद में परिवार पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा।सुरसा थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में ओदरा पचलाई गांव के रहने वाले विजय कुमार श्रीवास्तव का आरोप है कि गांव के रहने वाले मैकू, सुमित अधिराज, राजा पास्टर और शिवनंदन पास्टर हैं। ये सभी बिना अनुमति और मान्यता के गांव में क्रिश्चियन स्कूल चला रहे हैं। झाड़ फूंक कर बीमारी ठीक करने का किया था दावाआरोप है कि यह लोग झाड़ फूंक से बीमारी ठीक करने का दावा करते हैं। युवक का कहना है उसके बेटे सौरभ को ब्रेन ट्यूमर है। इसी सिलसिले में वह अपने पुत्र सौरभ को लेकर मिला तो उन्होंने झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने का दावा किया था। कई महीने बीत जाने के बाद भी बीमारी ठीक नहीं हुई। धर्म परिवर्तन के बदले एक लाख रुपये का दिया ऑफरयुवक का आरोप है कि इन लोगों ने कहा कि यदि पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन कर लो तो एक लाख रुपया भी देंगे और बीमारी भी ठीक कर देंगे। युवक का आरोप है कि इन लोगों ने उसे 5 हजार रुपये दिए और उसके पुत्र को जबरन क्रॉस पहना दिया।धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबावयुवक का कहना है कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो इन लोगों ने धमकियां देना शुरू किया है, जिससे वह काफी परेशान है। युवक का कहना है यह लोग लगातार उस पर परिवार के साथ धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।