WPL के पहले मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव, साढ़े सात नहीं इतने बजे से शुरू होगा एक्शन

नवी मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत आज से हो रही है। गुजरात जायंट्स (GG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान पर सीजन का पहला मुकाबला खेला जाना है। पहले जारी शेड्यूल के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से होनी थी। लेकिन अब मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही बीसीसीआई ने इसके समय में बदलाव कर दिया है। 8 बजे से होगा मुकाबलागुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच का मुकाबला अब रात 8 बजे से शुरू होगा। इसके लिए टॉस 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। बीसीसीआई ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है। उससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।दर्शकों के लिए गेट भारतीय समयानुसार शाम 4:00 बजे खुलेंगे। वे भव्य उद्घाटन समारोह देख सकेंगे, जो भारतीय समयानुसार शाम 6:25 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कृति सनोन परफॉर्म करेंगी। इसके साथ ही गायक-गीतकार एपी ढिल्लों मंच पर अपने कुछ म्यूजिकल चार्टबस्टर्स परफॉर्म करेंगे।जोरदार टक्कर की उम्मीदसीजन के पहले मैच में कई बड़ी खिलाड़ी एक्शन में दिखने वाली हैं। मुंबई इंडियंस की कमाल हरमनप्रीत कौर के हाथों में हैं। टीम में नटालिया सीवर, अमेलिया केर और हेली मैथ्यूज जैसी दिक्कज इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। गुजरात की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी कर रही हैं। वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से कमाल करने वाली एश्ले गार्डनर भी इस टीम का हिस्सा हैं। टीम की उपकप्तानी भारत की स्नेह राणा के पास है। यही वजह है कि फैंस को पहले ही मुकाबले में धूम-धड़ाका देखने को मिल सकता है।