भोपाल (dailyhindinews.com)। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने MP Board Exams 2023 के टाइमटेबल में बदलाव कर दिया है. एमपी बोर्ड द्वारा एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव के बाद अब स्टूडेंट्स को नए टाइमटेबल के तहत एग्जाम देना होगा. 10वीं और 12वीं Board एग्जाम की शुरुआत पहले 13 फरवरी से होने वाली थी, लेकिन अब इन तारीखों में बदलाव हो गया है और एग्जाम का आयोजन मार्च में किया जाएगा.
10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 1 मार्च, 2023 से होगी, जबकि एग्जाम 27 मार्च, 2023 को खत्म हो जाएंगे. स्टूडेंट्स को एग्जाम देने के लिए तीन घंटे का वक्त दिया जाएगा. एग्जाम का आयोजन एक शिफ्ट में किया जाएगा. 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक करवाए जाएंगे.
30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य
12वीं क्लास के एग्जाम की शुरुआत 2 मार्च, 2023 को होगी, जबकि एग्जाम 1 अप्रैल, 2023 को खत्म होंगे. 12वीं के स्टूडेंट्स को भी एग्जाम पूरा करने के लिए तीन घंटे का वक्त दिया जाएगा. हालांकि, स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि उन्हें बोर्ड एग्जाम के दौरान 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. किसी भी उम्मीदवार को 8.45 बजे के बाद सेंटर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
बोर्ड की तरफ से एग्जाम की शुरुआत होने से 10 मिनट पहले क्वेश्चन पेपर बांटे जाएंगे, ताकि एग्जाम लिखने से पहले वे क्वेश्चन पेपर चेक कर लें. यही वजह है कि स्टूडेंट्स को एग्जाम में समय से पहले आने को कहा गया है.
गौरतलब है कि पहले एमपी बोर्ड के एग्जाम 13 फरवरी से शुरू होने वाले थे. 10वीं और 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत 13 फरवरी से होनी थी, जो 28 फरवरी तक चलने वाले थे. वहीं, पैरेंट्स को कहा गया है कि वे अपने बच्चों को कोविड नियमों का पालन करने को कहें, ताकि एग्जाम के दौरान भी इन नियमों को फॉलो किया जा सके.
mpboard-examFor latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021