अमेठी में परिवार की हत्या करने वाला चंदन पुलिस मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीन कर रहा था फायर!

सतीश बरनवाल, अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में घर में घुसकर एक शिक्षक सहित पूरे परिवार की हत्या करने के आरोपी चंदन वर्मा की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। आरोपी का मृतक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए ले जाते समय उसने पुलिस टीम पर फायर किया, जिसके जवाब में उसके पैर में गोली लग गई। चंदन को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दलित शिक्षक और उसके परिवार की हत्या करने वाले चंदन वर्मा और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान चंदन के दाहिने पैर में गोली लगी है। आरोपी को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए ले जाते समय मुठभेड़ हुई है। दरोगा की पिस्टल छीनकर दरोगा मदन कुमार सिंह पर फायर करने का आरोप है। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो चंदन के दाहिने पैर पर लगी है। अमेठी पुलिस ने चंदन को तिलोई सीएचसी में भर्ती कराया है। मुठभेड़ की वारदात मोहनगंज थाना क्षेत्र के पीयूरे विंध्या दीवान नहर पटरी की जंगल झाड़ी में हुई है। शिवरतनगंज और मोहनगंज थाने की पुलिस इस मुठभेड़ में शामिल रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तरफ से दरोगा मदन कुमार सिंह पर फायर करने के बाद पुलिस टीम हरकत में आई और थाना प्रभारी शिवरतनगंज सच्चिदानंद राय ने आरोपी चंदन के पैर में गोली मारी। घटनास्थल से बुलेट के साथ ही पिस्टल और मैगजीन साथ ही खोखा भी बरामद किया गया है। रायबरेली निवासी चंदन वर्मा अमेठी के अहोरवा भवानी में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या का आरोपी है। वारदात में पति, पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या हो गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी चंदन वर्मा का अध्यापक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना से पहले उसने अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था। इस स्टेटस में उसने लिखा था, “पांच लोग मरने जा रहे हैं। मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा।” इसके बाद पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही थी। उल्लेखनीय है कि अमेठी जिले के शिवरतनगंज इलाके में एक दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बेटियों की देर शाम गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले में देर रात चंदन वर्मा के खिलाफ धारा 103-1 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही सुनील कुमार का रायबरेली के ऊंचाहार से अमेठी ट्रांसफर हुआ था। जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को रायबरेली में मृतक की पत्नी पूनम का चंदन के साथ विवाद हुआ था। बदमाशों ने रात के समय सरकारी शिक्षक सुनील कुमार के घर में घुसकर उन्हें, उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों की गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में लोग घबरा गए। वारदात के बाद स्थानीय लोग सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दोनों बच्चियों को सीएचसी सिंहपुर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया था।