सीबीआई अधिकारी का रौब दिखाने वाले एक बहुरूपिये की पोल खोलने और गिरफ्तारी में एक मामूली सड़क दुर्घटना की विशेष भूमिका रही जब उसका वाहन हरियाणा के मंत्री की फॉर्च्यूनर से टकरा गया।
अभियुक्त रॉबिन सिंह की उस दिन किस्मत खराब थी, जब सीबीआई की आर्थिक अपराध इकाई से जुड़े वाहन की फर्जी नंबर प्लेट वाली उसकी इनोवा कार सात दिसंबर, 2021 को उस फॉर्च्यूनर से टकरा गई थी, जिसमें हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल का परिवार यात्रा कर रहा था।
स्वयं को सीबीआई की आर्थिक अपराध इकाई के निरीक्षक बताने वाले सिंह ने संभवत: अपनी हनक में फॉर्च्यूनर का पीछा मंत्री के आवास तक किया था, जहां उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।
सीबीआई के अधिकारी के स्टीकर वाली उसकी कार के कारण सुरक्षाकर्मियों ने भले ही उसे जाने दिया किंतु उसके आधार कार्ड की प्रति एवं तस्वीर के साथ लिखित माफीनामा भी उससे ले लिया।
यह जानकारी पिछले साल सीबीआई को उस वक्त दी गई थी जब एजेंसी ने आठ जून, 2022 को सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
जांच के दौरान यह पाया गया कि जिस टोयोटा इनोवा (डीएल3सीबीवी 4369) में सिंह यात्रा कर रहा था वह सीबीआई की ईओयू इकाई के एसपी के नाम पर पंजीकृत थी और यह कार घटना के दिन सीबीआई मुख्यालय में खड़ी थी।
इतना ही नहीं, आरोपी का आधार कार्ड और पहचान पत्र भी फर्जी पाया गया। जांच करने पर सीबीआई का आईडी कार्ड और वाहन की नंबर प्लेट भी जाली पाई गई।
जांच में सीबीआई को कार के अंदर वाहन संख्या यूपी16एटी4144 की दो नंबर प्लेट मिलीं।
सीबीआई ने लगभग एक साल की जांच के बाद आखिरकार जांच एजेंसी के अधिकारी का भेष धारण करने वाले सिंह को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।