‘इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI हर जुबान पर है’, PM मोदी बोले- लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा रोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की डायमंड जुबली कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और विपक्षी दलों पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से सीबीआई की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 दशक में सीबीआई ने बहु आयामी और बहु ​​अनुशासनिक जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, आज सीबीआई का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक CBI को दौड़ना पड़ रहा है। इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified | मोदी सरनेम मामले में अपनी सजा को चुनौती देंगे राहुल गांधी, सूरत में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शनमोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में कहा कि आज नए कार्यालयों का शुभारंभ सीबीआई को कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगा। सीबीआई की जांच की मांग के लिए तो आंदोलन तक किए जाते हैं, लोग कहते हैं कि मामले को सीबीआई को दे दें। न्याय, इंसाफ के ब्रैंड के तौर सीबीआई का नाम सबकी जुबान पर है। जिन्होंने भी सीबीआई में योगदान दिया वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक विश्वास दिया है। आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो आवाज उठती है कि मामला सीबीआई को दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग आंदोलन करते हैं कि केस उनसे लेकर सीबीआई को दे दो। यहां तक कि पंचातय स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे सीबीआई को दे देना चाहिए। न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई हर जुबान पर है।  इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi मोदी सरनेम मामले में जाएंगे कोर्ट, सूरत कोर्ट के फैसले को सेशन कोर्ट में देंगे चुनौतीप्रधानमंत्री ने कहा कि जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलते। वहां सिर्फ एक विशेष ecosystem ही फलता-फूलता है। भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और यहीं से भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि जब भाई-भतीजावाद और परिवारवाद बढ़ता है, तो समाज का, राष्ट्र का सामर्थ्य कम होता है। जब राष्ट्र का सामर्थ्य कम होता है तो विकास प्रभावित होता है।