बिहार में जाति आधारित गणना पर लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज

पटना: जातीय जनगणना को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। बिहार में जाति आधारित जनगणना कराने के बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी। और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि बिहार में जाती आधारित गणना का कार्य 15 अप्रैल से जारी है। 15 मई को जातीय जनगणना का काम समाप्त हो जाएगा। 21 अप्रैल को वकील तत्काल सुनवाई की मांग की थी। वकील की दलील सुनने का बद कोर्ट ने 28 तारीख यानी आज सुनवाई को तैयार हुई थी।20 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से कर दिया था इनकारइससे पहले 20 जनवरी के सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले को चुनौती दी गई थी। हालांकि उस वक्त शीर्ष अदालत ने चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार करने से ही इनकार कर दिया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विशेष जाति को कितना आरक्षण दिया जाना चाहिए, इस बारे में हम निर्देश जारी नहीं कर सकते हैं। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि इसमें कोई मेरिट नहीं है।बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना का काम दूसरे चरण का चल रहा है। 15 मई तक पूरी गणना हो जाएगी। बिहार में अलग-अलग जाति के लिए अलग-अलग कोड बनाए गए हैं। दूसरी ओर इसको लेकर सियासत भी जारी है। मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी का कहना है कि नीतीश सरकार जनता को बांटने की कोशिश कर रही है। वहीं बिहार सरकार में शामिल जेडीयू और आरजेडी का कहना है कि इस गणना के आधार पर गरीब लोगों की मदद की जाएगी।(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो । )