दोहरा विमान हादसा: प्रशिक्षण अकादमी के अधिकारियों पर जांच में सहयोग नहीं करने का मामला दर्ज

पुणे के समीप बारामती में स्थित रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी के विमानों के पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना की जांच में कथित असहयोग को लेकर उसके अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। बारामती तहसील में 19 और 22 अक्टूबर को इस एकेडमी के विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे। उन्नीस अक्टूबर को कातफाल गांव के समीप एक प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट घायल हो गया था। बाईस अक्टूबर को गोजूबावी गांव के समीप एक अन्य प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गये थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली स्थित एयरक्रॉफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टीगेशन ब्यूरो (एएआईबी) के एक अधिकारी ने रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी के कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। एएआईबी अधिकारी दोनों हादसों की जांच कर रही टीम का हिस्सा हैं। बारामती तालुका थाने के निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने कहा कि एकेडमी के अधिकारियों ने कथित रूप से एसआईबी टीम को जरूरी सूचना नहीं दी और सरकारी काम में बाधा खड़ी की।