विटामिन बोलकर पत्नी को खिलाई गर्भपात की गोलियां, पति और सास के खिलाफ केस

मध्य प्रदेश के इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति और सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी उस्मान गनी से कुछ समय पहले हुई थी. उसी दौरान वह गर्भवती हो गई और इसके बाद पति और सास नजमा के द्वारा लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान किया जाने लगा. पीड़िता के गर्भवती होने पर पति उस्मानी के द्वारा मेडिकल दुकान से विटामिन की गोलियां लाकर उसे खिलाई जाने लगी, लेकिन अचानक ही उसका गर्भपात हो गया.
इसके बाद जब मेडिकल जांच करवाई गई तो पति के द्वारा जो विटामिन की गोलियां बताकर पत्नी को खिलाई जा रही थी वह गर्भपात की गोलियां निकली और उन्ही गोलियों के कारण उसका गर्भपात हो गया. इसके बाद जब पीड़िता ने अपने पति और सास से इस बारे में पूछा तो उन्होंने पीड़िता के साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता ने पति और सास के खिलाफ खजराना थाने पर प्रकरण दर्ज करवाया है. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पति ने गोली खिलाकर कराया गर्भपात
हालांकि इन्दौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं, फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति और सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन इंदौर में यह पहली बार सामने आया है कि एक पति के द्वारा अपनी पत्नी का गर्भपात करवाने के लिए विटामिन की गोलियां बताकर उसे गर्भपात की गोलियां खिलाकर इस तरह से घटनाक्रम को अंजाम दिया गया हो. इसी के साथ पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी शादी खजराना में रहने वाले उस्मान गनी से कुछ ही महीनों पहले हुई थी.
ये भी पढ़ें- मां की याद आती है, डिप्रेशन में 10वीं के छात्र ने पानी की टंकी से कूदकर दी जान
पति और सास दहेज के लिए कर रहे थे परेशान
शादी के कुछ ही महीनों बाद लगातार उसे दहेज और अलग-अलग तरह से परेशान किया जाने लगा था और इन सब बातों से परेशान होकर उसने पति और सास को दहेज देने की बात को लेकर मना कर दिया था और इसके बाद वह अचानक गर्भवती हो गई जब पति और सास को इस बारे में जानकारी लगी. तो उन्होंने पहले गर्भपात करवाने की बात कही, लेकिन जब पीड़िता के द्वारा मना कर दिया गया तो पति के द्वारा विटामिन की गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया गया. वहीं अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस आगे किस तरह की कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें-यहां अकाल मौत जो मरे वो कहलाए देव! चढ़ावे में सिगरेट, शराब और बलि