लखनऊ की गोमती नदी में गिरी कार, दो की मौत दो लापता, पालतु कुत्ते का शव भी मिला, बचाव अभियान जारी

लखनऊ: लखनऊ में एक कार अनियंत्रित होकर गोमती नदी में गिर गई। कार में चार लोग सवार थे। कार में एक पालतु कुत्ता भी था। बताया जा रहा है कि अब तक दो लोगों का शव नदी से बाहर निकाला जा चुका है। पालतु कुत्ते का शव भी नदी से निकाला गया है। दो लोगों की तालश की जा रही है। पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर जुटी हुई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी सेंट्रल और नगर आयुक्त सहित तमाम फोर्स मौके पर मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। साथ ही कई थानों की पुलिस भी बचाव अभियान में जुटी हुई है। गोमतीनगर के समतामूलक चौराहे के पास देर रात ये हादसा हुआ है।

अपडेट जारी है…