बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. बालाघाट के भक्कूटोला के जंगल में एक ट्रेनी प्लेन क्रैश हुआ है. कैप्टन सहित ट्रेनी पायलट की मौत हो गई है. यह हादसा किरनापुर थाने क्षेत्र के भक्कुटोला के जंगल में हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गई है. इस हादसे में पुलिस ने एक शव को बरामद कर लिया है. दूसरे शव की तलाश जारी है.
महाराष्ट्र के बिरसी हवाई पट्टी से दोपहर 2 बजे ट्रेनी विमान में पायलट व सह पायलट ने ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी. बिरसी में पायलटों को ट्रेनिंग दी जाती है. यह ट्रेनिंग कैंप बालाघाट के नजदीक है. प्लेन क्रैश के हादसे के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: बैतूल में आकाशीय बिजली का कहर, 2 की मौत, 32 बकरियों समेत 34 मवेशी झुलसे
इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कुटोला गांव के घने जंगल में प्लेन क्रैश हुआ है. पायलट के साथ विमान में एक महिला ट्रेनी पायलट मौजूद थी.
हादसे के कारणों का अभी नहीं चला पता
घटनास्थल से सामने आए एक वीडियो में विमान के जले हुए मलबे के बीच एक जली हुई डेड बॉडी साफ तौर पर देखी जा सकती है. इस प्लेन क्रैश के हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस एंगल पर अधिकारी जांच कर रहे हैं. जैसे ही जंगल में किसी विमान के गिरने की आवाज आई. आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गए. स्थानीय लोग मोबाइल के कैमरे से वीडियो बनाने लगे. इसके बाद पुलिस अधिकारी व अन्य प्रशासनिक टीम पहुंची हुई है.
अरुणाचल में सेना का चीता हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश
बता दें कि इसके पहले गुरुवार (16 मार्च) को अरुणाचल के बोमडिला में सेना का चीता हेलिकॉप्टर कैश हो गया था. इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए थे. चीता हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए थे. मालूम हो कि चीता हेलिकॉप्टर सिंगल इंजन वाला होता है. सेना के पास अभी 200 चीता हेलिकॉप्टर हैं.
यह भी पढ़ें: MP: सड़क चौड़ीकरण के बीच रोड़ा बन रहे थे लोग, पुलिस ने बरसाईं लाठियां; ध्वस्त कर दिए अवैध घर