इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. फोन या गैजेट्स में इंटरनेट फैसिलिटी इतनी बढ़िया हो गई है कि कई लोग इसे एक जाल समझने लगे हैं. जो इंटरनेट के बिना कुछ दिनों के लिए लाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं, उन्हें भारत की इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए.
चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश भारत का एक खूबसूरत राज्य है, जहां आज भी कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जो छुपी हुए हिल स्टेशन से कम नहीं है. इन्हीं में से एक है चांगलांग नाम का एक हिल स्टेशन है, जिसकी ब्यूटी आपके डिटॉक्स वेकेशन को यादगार बना सकती है.
आइस किंगडम, जंसकार, कश्मीर: भारत का स्वर्ग माने जाने वाले कश्मीर में आइस किंगडम मौजूद है, जिसकी नेचुरल ब्यूटी किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है. यहां घूमने के दौरान हो सकता है कि आप इंटरनेट के यूज को बिल्कुल भूल जाए.
चितकुल, हिमाचल प्रदेश: क्या आप जानते हैं कि चितकुल को भारत का आखिरी गांव तक माना जाता है. शिमला और मनाली की ट्रिप के दौरान इस खूबसूरत गांव में घूमा जा सकता है. ये गांव हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मौजूद है. इस गांव की ब्यूटी आपकी ट्रिप में चार चांद लगा सकती है.