प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के पर चुनावी माहौल गरमा गया है। एक तरफ जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक अध्यक्ष और कुंडा विधायक राजा भैया के तेवर बदले हुए हैं। वह कौशांबी लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान सांसद के खिलाफ एंटी इनकमबैंसी है। इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद से राजा भैया समर्थकों के बीच भाजपा के खिलाफ माहौल बनाए जाने की कोशिश हो रही है। अब इस पर संगम लाल गुप्ता का बयान चर्चा का विषय बन गया है। मिशन-80 के साथ यूपी के चुनावी मैदान में उतरी भाजपा का दावा सभी सीटों पर जीत का है। सोमवार को मतदान के बाद से भाजपा ने अमेठी और रायबरेली में जीत का दावा किया है। वहीं, इस बीच संगम लाल गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बीजेपी सांसद ने मंच से रोते हुए सवाल किया कि क्या राजाओं के गढ़ में केवल क्षत्रिय ही सांसद बन सकते हैं? क्या एक बनिया यहां से सांसद नहीं बन सकता? भाजपा प्रत्याशी के बयान पर सवाल उठने लगा है।संगम लाल गुप्ता ने क्या कहा?प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ जनसभा को संबोधित किया था। पटेल समुदाय का साथ देने और उनके साथ हर समय खड़ा रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक इस सीट पर विपक्षी दलों का कब्जा रहा। उनसे अगर 18 गांवों के नाम पूछ लें तो बता नहीं पाएंगे। मंच से सांसद का दर्द भी उभरा। उनके आंसू छलक आए। भाजपा प्रत्याशी ने रोते हुए अपनी जाति का जिक्र करते हुए कहा कि मैं तेली समाज से आता हूं, इसलिए मेरा विरोध हो रहा है। क्या कोई तेली सांसद नहीं बन सकता है? राजाओं के गढ़ में सिर्फ क्षत्रिय ही सांसद बन सकता है?भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि 2019 से लेकर आज तक मैंने किसी का अपमान नहीं किया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा क्षेत्र में रैली के दौरान प्रत्याशी का दर्द छलका। करीब दो दिन पहले ही अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया पर सवाल उठा दिया था।लोगों से जुड़ाव का किया जिक्रसंगम लाल गुप्ता ने प्रतापगढ़ में लोगों से अपने जुड़ाव का जिक्र किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे बारे में लोग यह नहीं कह सकते कि मैंने किसी का दिल दुखाया हो। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके समुदाय से आता हूं, तेली समाज से आता हूं, इसलिए मेरा यहां पर विरोध किया जा रहा है। आपने महसूस किया होगा कि 2019 से अब तक मैंने किसी का अपमान नहीं किया है। वहीं, राजा भैया को लेकर अब भाजपा मुखर होती दिख रही है।