नई दिल्ली : प्यार में धोखा खाए प्रेमी की तरह पेटीएम का शेयर (Paytm Share) लेकर बैठे निवेशकों की आज बांछे खिल गई। कारण है पेटीएम के शेयर में जबरदस्त उछाल। सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही यह शेयर 12 फीसदी उछल गया। पेटीएम के शेयरों में यह बंपर तेजी एक डील की वजह से आई है। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। शर्मा ने पेटीएम की मूल कंपनी यानी वन97 कम्युनिकेशंस में 10.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) के साथ एक डील की है। एंट ग्रुप या एंट फाइनेंशियल चीनी औद्योगिक घराने अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) की कंपनी है।पेटीएम में सबसे बड़ा शेयरधारक नहीं रहेगा अलीबाबाइस तरह अब पेटीएम में अलीबाबा ग्रुप सबसे बड़ा शेयरधारक नहीं रह जाएगा। इस डील के बाद पेटीएम के फाउंडर और सीईओ के पास कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 फीसदी हो जाएगी। वहीं, एंड फाइनेंशियल की हिस्सेदारी घटकर 13.5 फीसदी हो जाएगी।रॉकेट बन गया शेयरखबर सामने आते ही पेटीएम का शेयर रॉकेट हो गया है। शुरुआती कारोबार में यह शेयर करीब 12 फीसदी उछलकर 887.55 रुपये पर पहुंच गया। पेटीएम का शेयर बीते सत्र में 795.45 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 915 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 439.60 रुपये है। शुरुआती कारोबार में पेटीएम का मार्केट कैप बीएसई पर 53,741.50 करोड़ रुपये दिखाई दिया।टेक्निकल चार्ट पर क्या चल रहा?पेटीएम का शेयर 813.2 रुपये के अपने 20 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह शेयर 805.03 रुपये के अपने 20 दिन के Exponential Moving Average (EMA) को पार कर गया है। वहीं, यह शेयर 837.58 रुपये के अपने तीसरे प्रतिरोध स्तर को भी पार कर गया है।खरीदें या बेचें पेटीएम का शेयर?सीएनआई रिसर्च के सीएमडी किशोर ओस्तवाल ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि भले ही पेटीएम के शेयर में उछाल है, लेकिन अभी यह शेयर खरीदने के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने निवेशकों को पेटीएम का शेयर खरीदने से मना किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके पास यह शेयर हैं और उन्हें मुनाफा हो रहा है, तो वे मुनाफावसूली कर सकते हैं। करीब 12 फीसदी उछलने के बाद पेटीएम के शेयर में मुनाफावसूली भी देखने को मिली। सुबह 11 बजे इस शेयर में तेजी घटकर 6.70 फीसदी पर आ गई थी और यह 848.75 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।2150 रुपये का था आईपीओ में शेयरपेटीएम के आईपीओ ने निवेशकों को सबसे ज्यादा निराश किया है। यह आईपीओ साल 2021 में आया था। आईपीओ में पेटीएम का शेयर प्राइस 2150 रुपये था। शेयरों की लिस्टिंग के बाद से अब तक भी यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस को टच नहीं कर पाया है।