‘सुपर चोर’ नाम से जाने जाना वाला बंटी उर्फ देवेंद्र को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बंटी को पुलिस ने हाल ही में ग्रेटर कैलाश में हुई चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी बंटी को पकड़ने के लिए कानपुर तक उसका पीछा किया था। इसके बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी बंटी को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से 2 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन, 5 एलसीडी और अन्य सामान बरामद किए है। आरोप है कि बंटी ने देश भर में कुल 500 चोरियों को अंजाम दिया है। वो इतना बड़ा चोर है कि उसके नाम पर बॉलीवुड में फिल्म तक ब न चुकी है। वो रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी बन चुका है, मगर उसने बिग बॉस शो को बीच में ही छोड़ दिया था। बता दें कि उसे 10 साल की सजा भी हो चुकी है जो उसे केरल के तिरुअनंतपुरम में साल 2013 में एक कारोबारी के घर चोरी करने पर सुनाई गई थी। इस दौरान आरोपी ने कारोबारी के घर से 28 लाख की गाड़ी, दो मोबाइल चुराए थे। पुलिस के मुताबिक बंटी ने अपराध छोड़ने की बात कही थी। मगर वो बार बार चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।खास अंदाज में करता है चोरीजानकारी के मुताबिक चोरी की घटनाओं को बंटी खास अंदाज में अंजाम देता है। वो चोरी की वारदात को देर रात दो बजे से सुबह 6 बजे के बीच अंजाम देता है। ये घर के दरवाजे या खिड़की खोलने के लिए पेचकस या लीवर की मदद लेता है। वो दरवाजे खोलने के लिए किसी अन्य औजार का उपयोग नहीं करता है। बंटी आमतौर पर महंगी चीजों जैसे लग्जरी कार, विदेशी गाड़ी, एन्टीक फर्नीचर, ज्वैलरी आदि पर आंख रखकर उन्हें चोरी करता है।