अगले हफ्ते कमाई का बंपर मौका! दो कंपनियों के खुल रहे आईपीओ, देखें जीएमपी और प्राइस बैंड सहित सभी डिटेल्स

नई दिल्ली: शेयर बाजार में आईपीओ में निवेश करके भी बंपर कमाई की जा सकती है। पिछले दिनों कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। इनमें से कई में निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। हालांकि कुछ आईपीओ में निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ा है। ऐसे में निवेश से पहले एक बार आप अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो अगले हफ्ते आपके लिए शानदार मौका है। दो कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। आईए आपको बताते हैं इन आईपीओ की पूरी डिटेल। आरआर केबल लिमिटेड का आईपीओ आरआर केबल लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल निवेशक 13 सितंबर से बोली लगा सकते हैं। यह आईपीओ 26 सितंबर को बंद होगा। 26 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर लिस्ट होंगे। आरआर केबल लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 1964.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 180 करोड़ रुपये के 1739,130 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। इसके साथ ही 1784.01 करोड़ रुपये के 17,236,808 शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर सेल यानी ओएफएस के जरिए बेचेंगे। शेयर अलॉटमेंट 21 सितंबर को होग। वहीं 22 सितंबर को रिफंड किया जाएगा। निवेशकों के डीमेट अकाउंट में शेयर 25 सितंबर को क्रेडिट होंगे। बता दें कि आरआर केबल लिमिटेड के इस इश्यू का प्राइस बैंड 983-1035 रुपये तय किया गया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 14 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। वहीं के जीएमपी की बात करें तो यह 40 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध है। सैम्ही होटल्स लिमिटेड का आईपीओ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैम्ही होटल्स लिमिटेड वर्तमान में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे सहित भारत के 12 शहरों में होटल चलाती है। इसके साथ ही कंपनी का एक होटल कोलकाता बन रहा है। रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी का आईपीओ 14 सितंबर को खुलेगा। यह आईपीओ 18 सितंबर को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 22 सितंबर को हेागा। वहीं 25 सितंबर को रिफंड किया जाएगा। निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 26 सितंबर को क्रेडिट होंगे। वहीं शेयरों की लिस्टिंग 27 सितंबर को होगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड जारी नहीं किया है। कंपनी जल्द ही अपने आईपीओ का इश्यू साइज और प्राइस बैंड जारी करेगी।