इटावाः उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के बीच बुलडोजर को लेकर जुबानी जंग चल रही है। इस बीच चाचा भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। इटावा में उन्होंने योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह जो बोल रहे हैं वह किसी संत की भाषा नहीं हो सकती। शिवपाल यादव ने कहा कि योगी से प्रदेश कंट्रोल नहीं हो रहा है। वे घटनाएं रोक नहीं पा रहे हैं जो कई तरह के सवाल खड़े कर रही हैं। बुलडोजर ऐक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट नहीं होता। सरकार तो बदलेगी। जो परंपराएं वह डाल रहे हैं वह अच्छी नहीं हैं। शिवपाल ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ अपने आपको बेशक संत कहते हों लेकिन उनकी भाषा कहीं से भी संत जैसी नहीं लगती है। भले ही संत जैसे कपड़े पहनते हों लेकिन उनकी भाषा शैली किसी भी तरह से संत जैसी दिखाई नहीं देती है। उन्होंने कहा कि सीएम से प्रदेश कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। लगातार कई घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं को लेकर घटनाएं हो रही हैं और वो रोक नहीं पा रहे हैं। यह कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। शिवपाल ने आगे कहा कि बीजेपी का दीपक बुझने वाला है। राजनीति में कोई परमानेंट नहीं होता है। सरकार बदलेगी लेकिन वह जो परंपराएं डाल रहे हैं वह अच्छी नहीं हैं। बता दें कि अखिलेश और योगी के बीच बुलडोजर ऐक्शन को लेकर लगातार बयानबाजी चल रही है। अखिलेश ने बीते दिनों कहा कि 2027 में सरकार बदलने के बाद बुलडोजर का मुंह गोरखपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा। इस पर योगी ने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत और दिमाग होना जरूरी है। इस पर फिर अखिलेश ने पलटवार किया कि जहां तक दिल और दिमाग की बात है तो बुलडोजर में दिमाग नहीं होता…स्टीयरिंग होता है। बुलडोजर तो स्टीयरिंग से चलता है। उत्तर प्रदेश की जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दे या दिल्ली वाले (भाजपा का शीर्ष नेतृत्व) कब किसका स्टीयरिंग बदल दे, कुछ पता नहीं।