इमारतें धड़ाम से गिरीं, आसमान में आग की लपटें… 7.8 तीव्रता के जोरदार भूकंप ने तुर्की का ये हाल कर दिया

अंकारा: तुर्की में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप की खबरें हैं। यह भूकंप तुर्की के पूर्व में स्थित गजनीतेप प्रांत के नूरदागी में आया है। अमेरिकी भू-भर्गीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप के बाद मध्‍य तुर्की में काफी देर तक झटके महसूस किए गए। पहले भूकंप के बाद 6.7 की तीव्रता वाला एक और भूकंप आया जो कि 9.9 किलोमीटर दूर था। यह भूकंप 11 मिनट बाद ही आया। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस घटना में कितने लोग मारे गए हैं लेकिन तीव्रता के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि काफी लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हो सकते हैं।शॉपिंग मॉल तक गिराअमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक स्‍थानीय समयानुसार तड़के चार बजकर 17 मिनट पर पहला झटका आया। यह झटका राजधानी अंकारा समेत तुर्की के दूसरे शहरों में भी महसूस किया गया। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है। हालांकि अभी तक संख्‍या पता नहीं चल सकी है। भूकंप की वजह से तुर्की का एक शॉपिंग मॉल भी गिर गया है।फिलीस्‍तीन और इजरायल के बीच स्थित गाजा पट्टी से खबर है कि करीब 45 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं कुछ ही मिनटों के बाद दूसरा भूकंप आया। इस भूकंप की वजह से सीरिया में भी कई इमारतें गिर गई हैं।सीरिया, लेबनान और इराक तक कांपे जीएफजेड हेल्महोल्ट्ज सेंटर पॉट्सडैम के मुताबिक कई अपार्टमेंट्स इस भूकंप की वजह से ढह गए हैं। ऐसी आशंका है कि उनमें कई लोग दबे हो सकते हैं। इस भूकंप के बाद सीरिया, इजरायल, लेबनान, इराक, इजरायल, फिलीस्‍तीन, साइप्रस तक में झटके महसूस किए गए।जो वीडियो सोशल म‍ीडिया पर जो वीडियो आ रहे हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से किस तरह बिल्डिंग्‍स हिल रही हैं।