नई दिल्ली: ‘भाई की मौत की खबर कोई अफवाह है। वह 1000 फीसदी फिट हैं’ दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरों पर उसके सबसे करीबी गुर्गे छोटा शकील ने यह दावा किया है। शकील ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को अंडरवर्ल्ड डॉन के पूरी तरह से सेहतमंद होने का दावा किया। इंटरनेट पर चल रही खबरों को बताया गलतसोशल मीडिया पर सोमवार को दिनभर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के ‘दामाद’ दाऊद के पाकिस्तान में जहर से मौत की खबर उड़ती रहीं। पाकिस्तान में इसको लेकर इंटरनेट बंद से लेकर बड़ी हलचल की बात कही जा रही थी। हालांकि अब दाऊद के गुर्गे छोटा शकील ने इस खबर को गलत बताया है। दाऊद का सबसे करीबी है छोटा शकीलछोटा शकील ने कहा कि गलत मकसद से डॉन की गलत मौत की खबर को जब-तब उड़ाया जाता रहा है। छोटा शकील दाऊद का दायां हाथ माना जाता है। वह दाऊद के कारोबार के ग्लोबल ऑपरेशन्स की कमान संभालता है। डॉन की मौत की खबरों पर शकील ने कहा कि उसकी ‘भाई’से मुलाकात हुई है और वह बिल्कुल फिट हैं।खुफिया सूत्रों ने भी दाऊद की मौत की खबर से इनकार कियाखुफिया सूत्रों ने भी दाऊद की मौत की खबर से इनकार किया है। दाऊद चौबीसों घंटे सुरक्षा घेरे में रहता है। उसके आसपास सिर्फ उसके भरोसेमंद लोग ही रहते हैं। वहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट भी उसकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। पाकिस्तान दाऊद को जिहादी आतंक के हथियार के रूप में इस्तेमाल करता है। एक सूत्र ने कहा उसकी सुरक्षा को भेदना नामुमकिन है। वहीं एक अन्य सूत्र ने ISI को हिदायत दी कि वो दाऊद का खास ख्याल रखे, क्योंकि अब वो अमेरिका के रडार पर है।कैसे उड़ी दाऊद की मौत की अफवाह?हालांकि हाल ही में किसी सैन्य अड्डे पर अस्पताल में भर्ती होने की संभावना से इंकार नहीं किया गया। इसके चलते दाऊद की मेडिकल स्थिति के बारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया। वहीं पिछले कुछ महीनों में भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले कई आतंकियों की पाकिस्तान में मौत हुई, इस बीच दाऊद की मौत की खबर काफी तेजी से फैल गई। दिलचस्प बात यह है कि दाऊद की गंभीर मेडिकल स्थिति पर सोशल मीडिया पोस्ट पाकिस्तानी क्रिकेट के दिग्गज और अंडरवर्ल्ड डॉन के करीबी रिश्तेदार जावेद मियांदाद की नजरबंदी के दावों के साथ आए थे।पाकिस्तान दाऊद को पनाह देने की बात से करता है इनकारपाकिस्तान ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद को पनाह दी है, लेकिन वो अपने क्षेत्र में उसकी मौजूदगी से इनकार करता है। भारतीय खुफिया एजेंसी ने कराची के पॉश क्लिफ्टन इलाके में उसकी और शकील की मौजूदगी की पुष्टि की थी, लेकिन पाकिस्तान ने उसे शरण देने से लगातार इनकार किया है। इस बार भी पाकिस्तानी अधिकारी अफवाहों पर चुप्पी साधे रहे। NIA द्वारा हाल ही में दायर एक चार्जशीट में कहा गया है कि दाऊद की दूसरी पत्नी मैजाबिन है, साथ ही उसकी तीन बेटियां मारुख (मियांदाद के बेटे जुनैद से विवाहित), मेहरीन (विवाहित) और माजिया (अविवाहित) और एक बेटा मोहिन नवाज (विवाहित) है। )