Breaking: दिल्ली-NCR में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.6 रही तीव्रता

सोमवार शाम दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके नेपाल में भी महसूस किये गये। हिमालयन काउंटी में 5.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि नेपाल में आज शाम 16:16 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। ताजा झटके नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कुछ दिनों बाद महसूस किए गए, जिसमें 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था।Strong earthquake tremors felt in Delhi pic.twitter.com/wZmcnIfH1u— ANI (@ANI) November 6, 2023