BREAKING: आसमान में बड़ी अनहोनी, MP में वायुसेना के 2 योद्धा सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश

भरतपुर/जयपुर: राजस्थान के भरतपुर और मध्य प्रदेश के मुरैना के पास विमान हादसे की सूचना है। राजस्थान में सेना एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वहीं मध्य प्रदेश में एक और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। थी। बताया जा रहा है कि विमान अपनी अभ्यास उड़ान पर थे।

मध्य प्रदेश में अभ्यास उड़ान पर दो सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त

मध्य प्रदेश के मुरैन में हुए विमान हादसे में दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। इनमें सुखोई- 30 और मिराज 2000 विमान बताए जा रहे हैं। फिलहाल सेना की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

राजस्थान के भरतपुर में हवा में ही विमान में विस्फोट

राजस्थान के भरतपुर से सूचना मिली है कि डिफेंस एक छोटा विमान/चॉपर क्रैश हुआ है। यह हादसा भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में हुआ है। यहा हादसा किसी तकनीकी खराबी के चलते होना बताया जा रहा है। विमान एयर फोर्स का है या आर्मी का यह अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह ने बताया कि फिलहाल यह डिफेंस का कोई छोटा प्लेन बताया जा रहा है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। यह आसमान में ही विस्फोट हो गया था, अभी पूरी जांच चल रही है किस में किसी की डेथ हुई है या नहीं।