नई दिल्ली (dailyhindinews.com)। ब्राजील के दिगग्ज फुटबॉलर पेले का 82 साल की उम्र में निधन (Pele Death) हो गया. ब्राजील के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल और तीन बार के विश्व कप विजेता लिजेंड पेले के परिवारवालों ने उनके निधन की जानकारी दी. पेले की बेटी केली नेसिमेंटो ने अपने Instagram पेज पर लिखा, ‘हम जो कुछ भी हैं, उनकी बदौलत हैं. हम आपसे असीम प्यार करते हैं.’
ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में जन्मे दिग्गज फुटबॉलर पेले अभी भी सेलेकाओ के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 95 मैचों में रिकॉर्ड 77 गोल दागे हैं. एक पेशेवर फुटबॉलर के रूप में पेले ने कुल 3 बार फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) जीता जो अभी भी किसी फुटबॉलर के लिए एक रिकॉर्ड है.
एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (Edson Arantes do Nascimento) पेले के नाम से लोकप्रिय हैं. उनका जन्म 23 अक्टूबर, 1940 को ब्राजील के ट्रेस कोराकोएस में हुआ था. पेले की कोलन कैंसर (colon cancer) की कीमोथेरेपी चल रही थी.
ब्राजील के इस दिग्गज फुटबॉलर को 29 नवंबर को सांस लेने में हो रही दिक्कतों के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने कीमोथेरेपी को रेस्पांड करना बंद कर दिया. इसके बाद उन्हें पैलिएटिव केयर में शिफ्ट कर दिया गया था.
पेले को 2021 में अपने कोलन से ट्यूमर निकाला गया था और तब से वह कीमोथेरेपी ले रहे थे. फीफा की तरफ से ‘द ग्रेटेस्ट’ कहे जाने वाले पेले ने तीन शादियां की थी और उनके कुल 7 बच्चे हैं.
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021