#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 33%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सासंद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है. शिवराज सिंह के राज्य में राहुल गांधी 12 दिनों तक 380 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इसके बाद वह राजस्थान जाएंगे. राहुल गांधी के साथ इस यात्रा के दौरान कई लोग जुड़ रहे हैं और शुक्रवार को भारतीय खेल जगत के एक स्टार ने राहुल के साथ यात्रा में हिस्सा लिया. (PTI Photo)
ये स्टार कोई और नहीं भारत को मुक्केबाजी में ओलिंपिक पदक दिलाने वाले स्टार विजेंदर सिंह हैं. विजेंदर ने बीजिंग ओलिंपिक-2008 में कांस्य पदक जीता था. (PC-Congress)
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर विजेंदर के साथ फोटो भी शेयर की. इस फोटो में दोनों ही अपनी मूंछों पर ताव देते नजर आ रहे हैं. राहुल ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, “मूछों पर ताव, बाजुओं में दम.फौलादी इरादे जोशीले कदम.”(PC-Congress)
एक अन्य फोटो में राहुल और विजेंदर हाथ पकड़कर साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. विजेंदर ने 2019 के लोकसभा चुनावों में दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह हालांकि जीत नहीं नहीं सके थे और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से हार गए थे. (PC-Congress)
विजेंदर ने खरगोन पहुंच कर इस यात्रा में हिस्सा लिया. कांग्रेस ने भी राहुल गांधी और विजेंदर की फोटो ट्वीट की है और इसके साथ लिखा है ‘वखरा स्वैग.’ (PC-Congress)