गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजी होगी आसान, जानें WTC फाइनल में कैसी होगी ओवल की पिच?

लंदन: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 2023 मंगलवार से लंदन के ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत अभी दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है और टीम के पास कई बड़े बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी आक्रमण भी काफी अच्छा है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया भी कम नहीं है। उसके पास स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे टेस्ट का धाकड़ बल्लेबाज हैं। उनके गेंदबाजी अटैक में भी काफी अनुभव है। कैसी होगी ओवल की पिच?अभी सभी के मन में यही सवाल है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ओवल की पिच कैसी होगी। वैसे तो इंग्लैंड के हर मैदान पर तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग होती है। लेकिन इसके बाद भी ओवल की पिच हमेशा से बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ ही स्पिनर के लिए मदद देखने को मिलती है। इस मैच में भी वैसा ही हो सकता है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग हो सकती है। दूसरे और तीसरे दिन बैटिंग आसान होगी। इसके बाद पिच में स्पिनर्स के लिए मदद देखने को मिलेगी।कैसा है मौसम का हालमैच के पहले दिन मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। दूसरे और तीसरे दिन भी बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन आखिरी दो दिन बरसात देखने को मिल सकती है। चौथे दिन दोपहर में बारिश की संभावना करीब 70 प्रतिशत है पूरे दिन बारिश देखने को मिल सकती है। मैच के आखिरी दिन भी लगातार बारिश हो सकती है। मैच के दौरान औसत तापमान 20 से 22 डिग्री तक रह सकती है। टीम इस प्रकार हैऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर। भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।