नई दिल्ली: 2023 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल अब भी भारतीय फैंस को चुभता है। 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर कर दिया था। कंगारू वर्ल्ड कप फाइनल 6 विकेट से अपने नाम करने में सफल रहे थे। हालांकि फाइनल की पिच काफी ज्यादा स्लो थी, जिसपर भारतीय टीम को खेलने में काफी परेशानी भी हुई। वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को स्लो पिच देकर सबसे बड़ी गलती की। अगर ऐसा नहीं होता तो भारतीय टीम चैंपियन बन सकती थी।मोहम्मद कैफ का वर्ल्ड कप पिच को लेकर बयानपूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लल्लनटॉप को एक इंट्रव्यू देते हुए 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं वहां 3 दिन था। रोहित शर्मा शाम को आए। द्रविड़ दोनों शाम को आए। पिच पर गए, घूमा कैसी पिच है। यह 3 दिन लगातार हुआ है और मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है। कमिंस है, स्टार्क है, इनके पास तेज गेंदबाजी है, तो इनको ना स्लो पिच दो और वहां गलती हुई। 100 प्रतिशत। चाहे लोग कितना भी बोले की क्यूरेटर अपना काम करता है, हम कुछ नहीं बोलते, बकवास है।’ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हरायाआईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारतीय टीम की बल्लेबाज काफी संघर्ष करते नजर आए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन का टारगेट 43 ओवर में 6 विकेट रहते चेज कर लिया। कंगारू ओपनर ट्रेविस हेड ने 137 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।