बिहार के बक्सर के डुमरांव में लापता शिक्षक का शव पेड़ से लटका मिला है। ओपी थाना इलाके के पुराना भोजपुर में शिक्षक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पेड़ से लटके शव की सूचना जैसे ही पूरे इलाके में फैली, मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।शव की पहचान दार्जिलिंग के निवासी 25 वर्षीय अनिल छेत्री के रूप में हुई। अनिल शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस के मुताबिक, अनिल छेत्री आईटीआई में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वह दार्जिलिंग के खोखर बाग थाना क्षेत्र के खास महल गांव के रहने वाले थे। वह पुराना भोजपुर स्थित इस आइटीआई के पास एक किराए के मकान में रहते थे। वह दो दिनों से लापता थे।डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि आईटीआई के शिक्षक दो दिनों से गायब होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पेड़ से लटका उनका शव मिला है। डुमरांव डीएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि देखने से शव दो दिन पुराना लगा रहा था। यह आत्महत्या है या हत्या? सभी पहलुओं पर जांच जारी है।जिस बगीचे में पेड़ पर लटका शिक्षक का शव मिला है। उसी के पास मौजूद मकान में वह रहते थे। बगीचे के दूसरे हिस्से में लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि दो दिनों से इतनी बड़ी घटना की यहां पर किसी को जानकारी नहीं थी।