बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (BJP Candidate List) जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कांग्रेसी नेता नागराज छब्बी को कलघाटगी विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में एससी उम्मीदवार अश्विनी सम्पंगी मैदान में हैं। इससे पहले बीजेपी ने 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जारी 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में जगदीश शेट्टार का नाम शामिल नहीं हैं। इन्होंने अपने हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश करने के लिए दिन में पहले बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी। पार्टी इस सीट से अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। शेट्टार छह बार के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हैं।13 अप्रैल से होगा नामांकनइससे पहले बीजेपी ने मंगलवार को 189 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इसका लक्ष्य 224 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत हासिल कर दक्षिणी राज्य में सत्ता बनाए रखना है। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगी।