भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को कहा कि भाजपा-जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन मजबूत स्थिति में है और बेहतर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने पर कोई फैसला बाद में लिया जाएगा।
पार्टी के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह के उस सुझाव के संबंध में पूछे जाने पर कि भाजपा को हरियाणा में सभी लोकसभा सीट पर अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए, धनखड़ ने कहा कि इस बारे में सही समय पर निर्णय लिया जाएगा।
धनखड़ ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘अभी हम गठबंधन में हैं। यह सवाल भविष्य से जुड़ा है, और समय आने पर पार्टी इस बारे में फैसला लेगी।’’
धनखड़ ने हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीट बरकरार रखने की तैयारी करने का आग्रह किया था, जिससे ऐसा संकेत गया कि चुनाव में पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
उनके इस बयान के बारे में पूछे जाने पर धनखड़ ने कहा, ‘‘फिलहाल यह काल्पनिक (प्रश्न) है। अभी हम गठबंधन में हैं और हमारी सरकार बेहतर ढंग से चल रही है।’’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने इस पूरे मामले को ऐसे ढंग से पेश किया जैसे कि भाजपा ने कोई अन्याय किया हो। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन लोगों को उनकी ‘नौटंकी’ का पता चल गया है। इस तरह का विमर्श बनाना और उसे देश में फैलाना कांग्रेस की आदत है, लेकिन जनता समझदार हैं।’’
गौरतलब है कि आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को पिछले महीने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था।