BJP ने राहुल के लिए चली ‘पहले आप’ वाली चाल, जानें अविश्वास प्रस्ताव की सबसे हैरान करने वाली बात

नई दिल्ली: लोकसभा में पर चर्चा के दौरान आज सत्ता पक्ष की तरफ से मुख्य मुद्दा फिर से राहुल गांधी बन गए। दरअसल, जैसे ही सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमें तो राहुल गांधी से चर्चा की शुरुआत करने की जानकारी मिली थी। लेकिन अभी गौरव गोगोई क्यों बोल रहे हैं? ऐसा क्या हुआ कि राहुल का चर्चा नहीं कर रहे हैं? यही नहीं, जब विपक्ष के पहले वक्ता के रूप में गौरव गोगोई ने बोल लिया तब भी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी राहुल नहीं बोलने का मुद्दा उठा दिया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष की चर्चा की शुरुआत करने वाले नेता के नाम को लेकर पूछने लगे। उन्होंने कहा कि सर हम तो राहुल गांधी को सुनना चाहते थे। ऐसा क्या हुआ कि 11.55 तक तो चर्चा की शुरुआत करने वाले में राहुल का नाम पहले थे अब गौरव गोगोई बोल रहे हैं। हम तो उनको सुनना चाहते थे। अध्यक्ष ने जैसे ही विपक्ष की ओर से चर्चा के लिए गौरव गोगोई का नाम लिया वैसे ही बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की तैयारी नहीं थी। राहुल कभी सावरकर नहीं हो सकते हैं। निशिकांत दुबे ने भी छेड़ा राहुल का जिक्र सत्ता पक्ष की तरफ से जब निशिकांत दुबे बोलने के लिए उठे तो उन्होंने भी राहुल गांधी के पहले नहीं बोलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी मुझे लगता था कि अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल जी बोलेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने गौरव गोगोई की चर्चा सुनी। मणिपुर की बड़ी चर्चा हुई। मैंने सोचा की राहुल जी भी बोलेंगे। उनके इस बयान के बाद सदन में काफी हंगामा होने लगा। राहुल गांधी का भाषण नहीं हुआ, ये गुगली खा गए जब बीजेपी राहुल के भाषण को लेकर कांग्रेस पक्ष पर हमला बोल रहे थे तभी अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये सोच रहे थे राहुल गांधी का भाषण होगा लेकिन राहुल गांधी का भाषण नहीं हुआ तो ये गुगली खा गए।