विपक्ष के नए गठबंधन का नाम ‘INDIA’, BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से पूछा- हिंदी में नाम बताइए

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की अहम बैठक बेंगलुरु में हुई। मंगलवार इस बैठक में विपक्ष के नए गठबंधन के नाम का ऐलान हुआ। विपक्ष के नए गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखा गया है। इस नए नामकरण पर बीजेपी सवाल उठा रही है और पूछ रही है कि गठबंधन का नाम हिंदी में क्या होगा। गठबंधन और नए नाम को लेकर चल रही डिबेट के बीच बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के प्रवक्ता से पूछा कि विपक्ष के नए गठबंधन का नाम हिंदी में क्या है।

सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि जैसे हमारे गठबंधन का नाम हिंदी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन है और अंग्रेजी में एनडीए है। कांग्रेस बताए कि इनके गठबंधन का हिंदी में नाम क्या है। त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि बता नहीं पा रहे क्या अंग्रेजी में ही सोचकर नाम रख दिया।

इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इनको इंडिया नाम से क्या दिक्कत है। क्या इनको चिढ़ है इस नाम से और है तो फिर स्टार्टअप इंडिया, खेलो इंडिया, बढ़ेगा इंडिया, डिजिटल इंडिया किसकी बात करते हैं तब। इंडिया से दिक्कत है तो चले जाइए पाकिस्तान। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी एकता को देखकर बीजेपी बौखला गई है जिसके बाद वह इस तरह के सवाल खड़े कर रही है।

इसको लेकर जब बीजेपी प्रवक्ता से पूछा गया तो सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब इनकी पार्टी की स्थापना हुई तो इंडियन नेशनल कांग्रेस नाम रखा गया। क्योंकि अंग्रेजों के जमाने में हिंदी में नाम नहीं होता। हमारी पार्टी का नाम है भारतीय जनता पार्टी और अंग्रेजी में भी भारतीय जनता पार्टी है। पहले भी हम भारतीय जनसंघ थे और तब भी अंग्रेजी में भारतीय जनसंघ थे। आज भी इंडिया मानसिकता वाले लोग है।