बीरभूम में अघोरी की हत्या पर घमासान, ममता के ईद वाले बयान का बीजेपी ने निकाला कनेक्शन

कोलकाता: बंगाल के बीरभूम में अघोरी का शव मंदिर में पाए जाने पर घमासान मचा हुआ है। घटना सिउड़ी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां मंदिर परिसर में ही साधु का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने घटना को लेकर मंदिर से सटे जंगल के पास रहने वाली सन्यासिनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस साधु की आत्महत्या या हत्या के बीच की गुत्थी सुलझाने में लगी है। वहीं अघोरी साधु की हत्या को लेकर बीजेपी सीएम ममता बनर्जी के उस बयान का कनेक्शन जोड़ी रही है। जोकि ममता ने ईद के मौके पर दिया था। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ लोग नफरत की राजनीति करके देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जान देने के लिए तैयार हैं। लेकिन देश को बांटने नहीं देंगी। साधु की हत्या को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े करते हुए राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर उठाए सवाल बीरभूम में हुई अघोरी साधू की हत्या को लेकर बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी और टीएमसी पर सवाल खड़े किए हैं। मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, ‘ममता बनर्जी ईद पर एक मुस्लिम सभा में भड़काऊ सांप्रदायिक भाषण देती हैं। मुस्लिम समाज को लड़ने के लिए उकसाने का काम करती हैं। जिसके बाद एक अघोरी साधु की हत्या की घटना हुई। बीरभूम में बेहिरा काली मंदिर के बाहर साधु का शव लटका मिला है। इस अपराध में टीएमसी नेता शामिल हैं। ममता ने ईद पर दिया था यह बयानममता ने ईद के मौके पर बीजेपी की केंद्र और यूपी सरकार को निशाने पर लिया था। ममता ने बीते दिनों यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए और इशारों में कहा कि धर्म विशेष को इसके जरिए निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या ठोक दो ठोक दो करता है? अगर सब मुसलमान एक साथ आ गए तो ठोक दो नहीं चल पाएगा। कोलकाता के रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए आए मुसलमानों से ममता ने कहा कि वे एकजुट हों और यह सुनिश्चित करें कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में हराया जा सके।