BJP ने जयपुर बम व‍िस्‍फोट मामले में राज्‍य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर जयपुर बम व‍िस्‍फोट मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में सरकार को उच्चतम न्यायालय में मजबूत अपील करने की मांग की है।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा क‍ि जयपुर बम व‍िस्‍फोट मामले में राजस्थान सरकार ने जो लापरवाही की है, इसके लिए सरकार को उच्चतम न्यायालय में मजबूत अपील करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने 29 मार्च (बुधवार) को इस मामले में निचली अदालत का फैसला पलटते हुए उन चार आरोपियों को बरी कर दिया जिन्हें विशेष अदालत ने 2019 में फांसी की सजा सुनाई थी।
उच्च न्यायालय ने इसके साथ ही खराब जांच के लिए भी जांच एजेंसी को फटकार लगाई थी।
चतुर्वेदी ने कहा, निचली अदालत ने तथ्यों के आधार पर व प्रभावी पैरवी से आरोपियों को सजा दी लेकिन इसके विपरीत कांग्रेस सरकार ने उच्‍च न्‍यायालय में मामले में प्रभावी पैरवी नहीं की, इसका जिम्मेदार कौन है, यह प्रश्न जयपुर की जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछती है।
उन्होंने कहा कि बम धमाके के समय राजस्थान में भाजपा की सरकार थी जो इस केस को व‍िशेष अदालत में ले जाकर गुनहगारों को फांसी की सजा तक लेकर गई लेकिन जैसे ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार आई तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए परिणाम जनता के सामने है।
उन्होंने आरोप लगाया क‍ि बम धमाका मामले में सरकार ने लापरवाही की पराकाष्ठा की है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि राजस्थान सरकारपीड़ितों को न्याय दिलाने का झूठा ढोंग बंद कर वास्तविकता में न्याय दिलाए।