बिपरजॉय से दिल्ली में कम हुआ तापमान लेकिन गर्मी से राहत नहीं, जानें अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली : बिपरजॉय की वजह से राजधानी के तापमान में पिछले दो-तीन दिनों से कमी आई। इसके बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। हवा में नमी बढ़ने और कम बारिश होने की वजह से गर्म हवाओं वाली गर्मी उमस में बदल गई। इससे लोग अधिक परेशान हुए। अब अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत की संभावना नहीं है। हालांकि 20 जून तक बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन यह राहत देने वाली नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा। यह सामान्य है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। हवा में नमी का स्तर 54 से 76 प्रतिशत तक रहा। आगे कैसा रहेगा मौसमसोमवार को घने बादल छाए रहने की संभावना है। एक दो जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं। अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, 20 जून को भी बूंदाबांदी हो सकती है। आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। 21 से 24 जून के बीच भी आंशिक रूप से बादल रहेंगे। अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री के आसपास रह सकता है। अब 24 जून तक गर्मी से राहत की संभावना नहीं है। बिपरजॉय की वजह से जितनी राहत मिलनी थी राजधानी को मिल गई। जून में अब तक 58 प्रतिशत कम बारिशजून में अब तक सामान्य से 58 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पिछले साल पूरे जून में करीब 67 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी। जून 2022 में जून के दौरान सामान्य बारिश (74.1 एमएम) के मुकाबले महज 24.5 एमएम बारिश हुई। इस बार अब तक 11.4 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा। यह सामान्य है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। हवा में नमी का स्तर 54 से 76 प्रतिशत तक रहा। रविवार सुबह करीब 8 बजे कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ीं। उमस से लोग हो रहे परेशानइससे पहले रविवार को घने काले बादल छाए गए, लेकिन चंद मिनटों में मौसम साफ हो गया। इसके तुरंत बाद हवा में उमस का स्तर बढ़ गया। दोपहर के समय भी कुछ समय के लिए बूंदाबांदी हुई। शाम 5:30 बजे तक दिल्ली (सफदरजंग) में बूंदाबांदी, पालम में 1.6 एमएम, लोदी रोड में बूंदाबांदी, रिज में बूंदाबांदी, आया नगर में 2.9 एमएम, जाफरपुर में 1.5 एमएम, मंगेशपुर में 3 एमएम, नजफगढ़ में 3.5 एमएम, पूसा में 7 एमएम बारिश हुई।