: अमेरिका के मैसाचुसेट्स डार्टमाउथ विश्वविद्यालय में हाल ही में स्नातक समारोह के दौरान एक अमेरिकी अरबपति ने ग्रेजुएट होने वाले छात्रों के बीच हजारों डॉलर दान कर दिए। अरबपति नकदी से भरा ट्रक लेकर पहुंचा था। उसने यूनिवर्सिटी में एक भावनात्मक भाषण भी दिया और बताया कि छात्रों को हजारों डॉलर क्यों दान कर रहा है।यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेनाइट टेलीकम्युनिकेशंस के संस्थापक और सीईओ ने शनिवार को विश्वविद्यालय के स्नातक समारोह में भाग लिया और 1,200 ग्रेजुएट स्टूडेंट्स में से प्रत्येक को एक हजार डॉलर दिए। स्टूडेंट्स को दो लिफाफे दिए गए। प्रत्येक में 500 डॉलर थे। ध्यान देने वाली बात यह है कि हर स्टूडेंट को 1000 डॉलर जरूर मिले लेकिन उन्हें खुद के लिए आधी राशि ही इस्तेमाल करने को मिली, जबकि 500 डॉलर उन्हें उनसे भी ज्यादा जरूरतमंद व्यक्ति या संस्था को देने के लिए कहा गया। स्टूडेंट्स को अरबपति रॉबर्ट हेल ने क्यों बांटे डॉलर?अरबपति ने स्टूडेंट्स के बीच 12 लाख डॉलर बांट दिए और इस दान की वजह भी बताई, जो भावुक करने वाली है। रॉबर्ट हेल ने कहा स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा, ”हमारे जीवन में सबसे बड़ी खुशी देने का उपहार है…”उन्होंने कहा, ”इस कठिन समय ने साझा करने, देखभाल करने और देने की आवश्यकता को बढ़ा दिया है… हम आपको दो उपहार देना चाहते हैं, पहला आपके लिए हमारा उपहार है, दूसरा दिए जाने के लिए उपहार है।”