मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अब्दोपुर गांव में आज शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये चार बदमाशों ने सोनू यादव (26) को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मऊ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडेय समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ के हवाले से पुलिस अधीक्षक पांडेय ने बताया कि दो पक्षों के बीच वर्षों से विवाद चला आ रहा था जिसे लेकर आज बाइक सवार बदमाशों ने सोनू यादव को गोली मार दी और उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी के लिए विस्तृत पूछताछ की जा रही है और मामले में तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।