नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ में रामनवमी जुलूस के बाद शुक्रवार को शहर में जमकर बवाल हुआ था। शनिवार को दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी शहर में गश्त करते रहे। शाम होते ही फिर से माहौल बिगड़ गया। कई स्थानों पर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गये। शहर के पहड़पुरा, बनौलिया, अलीनगर, बसार बिगहा, खासगंज, कोनासराय और रेलवे स्टेशन के पास आदि मोहल्ले में गोलीबारी और रोड़ेबाजी हुई। वहीं, गोलीबारी की घटना के बाद जिला प्रशासन ने बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में धारा 144 हटा कर कर्फ्यू लगा दिया है।घरों में रहने की अपीलजिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा सड़कों पर माइकिंग कर लोगों को कर्फ्यू की जानकारी देते हुए घरों में रहने की अपील की। बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बिहारशरीफ नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दी गई है। लोगों को घूम घूम कर माइकिंग के जरिए इसकी जानकारी दी जा रही है। जब तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाती है तब तक लोग अपने अपने घरों में ही रहें। वहीं शुक्रवार को हुए बवाल में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों से 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जबकि लहेरी और बिहार थाना में कुल 8 मामले दर्ज किए गए हैं। गोली लगने से जख्मी पहड़पुरा निवासी रवीन्द्र प्रसाद के पुत्र गुलशन कुमार की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गई। वहीं, पहड़पुरा के मोहम्मद ताज और खासगंज के शकील अहमद अंसारी को गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं, पहाड़पुरा में एक अन्य को गोली लगने की सूचना है। उसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। खासगंज मोहल्ले में रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है। इन मोहल्ले में हुई घटनाएंशनिवार की शाम पहड़पुरा मोहल्ले में दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये। आगजनी के साथ दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में दो लोग जख्मी हुए। जख्मी किशोर गुलशन को प्राइवेट अस्पताल से पटना रेफर किया गया। पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष के ताज को सदर अस्पताल लाया गया। इसके बाद बनौलिया मोहल्ले में भी दो गुटों में भिड़ंत हो गई। रोड़ेबाजी के बाद जमकर गोलीबारी हुई। किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। देर शाम में खासगंज मोहल्ले में रोड़ेबाजी व गोलीबारी हुई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। रोड़ेबाजी में कई लोगों के चोटिल होने की सूचना है।इसी तरह बसार बिगहा, अलीनगर और कोनासराय मोहल्ले में भी झड़प हुई है। कई बार सूचना देने के बाद भी कोनासराय मोहल्ले में पुलिस नहीं पहुंची तो दर्जनों लोग लहेरी थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाने लगे। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि शहर के हालात पर पूरी नजर है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है। स्थिति नियंत्रण में है।रिपोर्ट- प्रणय राज